17 साल का इंतज़ार आखिकार ख़त्म हुआ

17 साल से इंतज़ार कर रहे फैन्स में खुशी उमड़ उठी जब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल को 8 विकेट से फाइनल हरा कर वीमेन प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) का खिताब अपने नाम किया। जो काम बेंगलुरु की पुरुष टीम 17 साल में नहीं कर सकी वो दूसरे ही साल में महिला टीम ने कर दिखाया।

जहाँ मैच की शुरुआत में लग रहा था कि मैच हाई स्कोरिंग होने वाला है पर पहली पारी के ख़त्म होते-होते मैच का रुख ही बदल गया। दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 114 रन का आसन सा दिखने वाला टारगेट तो सामने रखा। पर ये दिखने में जितना आसान था बेंगलुरु को उतना आसान पड़ा नहीं। बेंगलुरु को इस टारगेट को बनाने में 19.3 ओवर लग गए।

मैच की शुरुआत में दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 23 बॉल में 44 रन बना दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पर 8वें ओवर में शेफाली के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम धीरे-धीरे ढह गई। जहाँ शुरुआत में लग रहा था कि दिल्ली 180+ का टारगेट देने वाली है वही बेंगलुरु की गेंदबाजी के सामने एक-एक कर दिल्ली के बल्लेबाज आउट होते चले गए। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए। तो राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने 12 और 10 रन की पारी खेली। इनके अलावा दिल्ली से कोई भी बल्लेबाज़ दो डिजिट में स्कोर नहीं कर सका। शेफाली के आउट होने के बाद जहाँ दिल्ली के फैन्स को उम्मीद थी कि जेमिमा रोड्रिग्ज मिडिल में टीम को सम्भालेंगी। वो खुद मोलेनिक्स की दो बॉल भी नहीं सम्भाल सकीं। 18.3 ओवर तक पहुँचते-पहुँचते दिल्ली की टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

फिर बेंगलुरु ने अरुण जेटली स्टेडियम की धीमी पिच को देखते हुए फूक-फूक कर कदम रखे। बेंगलुरु को पता था स्कोर कम है। पर फाइनल का प्रेशर आसान स्कोर को भी पहाड़ बना देता है। जहाँ बेंगलुरु ने धीमी शुरुआत से पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई भी विकेट दिए 25 रन बनाए। तो बाद में बेशक दिल्ली ने बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधना को 31 और सोफी डिवाइन को 32 रन पर आउट कर दो विकेट छटके। पर ऋचा गोष ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर चौका जड़ बेंगलुरु को जीत हासिल करवाई। जिसमें एलिसे पैरी की 35 रन की पारी सामिल थी। फाइनल के प्रेशर को देखते हुए बेंगलुरु ने बिना कोई भी जल्दबाज़ी करे दिल्ली को 8 विकेट से हरा डब्ल्यपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। साथ ही फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब बेंगलुरु की सोफी मोलेनिक्स को मिला।

अब बेंगलुरु के फैन्स की नज़र आईपीएल की ट्रॉफी पर है। क्या इस बार बेंगलुरु आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाएगी!

Write a comment ...

Write a comment ...