
आज के समाज में डिग्री कितनी ज़रूरी होती है इस विषय को ले कर इस फ़िल्म को बनाया गया है। फ़िल्म कॉमेडी के ज़रिए काफ़ी ज़रूरी बाते कह जाती है। फ़िल्म में दिखाई गई कुछ चीज़े दिक्कत वाली थी, जैसे डिग्री का अत्यधिक महत्व, हल्की प्रेम कहानी, अवास्तविक मिलने वाली तुरन्त सफलता आदि। पर फ़िल्म में दिखाई गई ये चीज़ें वास्तविक हैं, अगर आपके पास डिग्री नहीं होगी तो आपको किसी भी कंपनी में अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी। कॉलेज में कूल बन कर आप लड़की तो पा लेंगे पर जब जीवन भर का साथ निभाना हो तो कूल बनना काम नहीं आता, ज़िन्दगी में आर्थिक स्थिरता चाहिए होती है।
फ़िल्म के सभी कलाकरों ने काफ़ी अच्छा अभिनय किया है। फ़िल्म में प्रदीप, अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ मैसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, के.एस. रविकुमार और जॉर्ज मैरीन भी हैं। फ़िल्म का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु ने किया है, और जिन्होंने प्रदीप रंगनाथ के साथ कहानी भी लिखी है। फ़िल्म दिखते वक़्त आप बिल्कुल भी बोर नहीं होने वाले हैं। फ़िल्म में भर भर के कॉमेडी है। हर परिस्थिति को ले कर दिल खुश करने वाले फ़िल्म के गानें बहुत मज़ेदार हैं। बैकग्राउंड स्कोर फ़िल्म के सीन को और बेहतर बना देता है।
#Dragon2025 #Filmreview
Write a comment ...