बीते दिन यानी 1 अप्रैल को आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुम्बई इंडियन्सको 6 विकेट से हराया। मुम्बई इस आईपीएल की दूसरी टीम है जो अपने होम ग्राउंड में मैच हारी हो। मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए थे। जिसको राजस्थान ने 15.3 ओवर में ही चेस कर लिया। मुम्बई से सर्वाधिक रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 गेंद में 34 रन बनाए। तो राजस्थान से एक बार फिर रियान पराग ने अर्धशतक जड़ा।
मैच शुरू होने से पहले विशषज्ञों का मानना था कि मैच हाईस्कोरिंग होने वाला है। पिच बल्लेबाज़ों को खूब मदद देने वाली है। फिर जब मैच हुआ तो नज़ारे कुछ और ही दिखे। टॉस जीत कर राजस्थान ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुम्बई से ईशान किशन और रोहित शर्मा बैटिंग करने आए थे। और राजस्थान से एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी के लिए आए। एक तरफ मुम्बई के फैंस को उम्मीद थी कि रोहित और ईशान मुम्बई को अच्छी शुरुआत देंगे। तो राजस्थान के फैंस आस लगा कर बैठे थे कि बोल्ट पहले ही ओवर में टीम को विकेट निकाल कर देने वाले हैं। और बोल्ट ने फैंस को नाराज़ न करते हुए पहले ओवर में लगातार 2 विकेट झटके। रोहित और नमन धीर दोनों ही पहली-पहली गेंद में आउट हो गए। पर एक तरफ से ईशान ने मुम्बई को हल्की शुरुआत दी पर वो भी राजस्थान की बॉलिंग के सामने टिक नहीं सके धीरे-धीरे मुम्बई ने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट खो दिए।
पर फिर हार्दिक और तिलक वर्मा के बीच 50+ रन की एक पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप को देखते हुए मुम्बई के फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि मुम्बई 180 के करीब स्कोर करेगी। पर चहल के सामने दोनों में से कोई भी नहीं टिक सका। मैच की पहली पारी खत्म होते-होते मुम्बई 125 रन ही बना पाई। जिसमें सबसे अधिक हार्दिक 34 रन और तिलक वर्मा 32 रन बना सके। राजस्थान से बोल्ट और चहल ने 3-3 विकेट लिए।
फिर दूसरी पारी में राजस्थान ने आराम से खेल कर 126 रन का टारगेट प्राप्त कर लिया। पारी की शुरुआत में एक बार जरूर लगा कि मुम्बई के गेंदबाज राजस्थान के बल्लेबाजों को भी परेशान करेंगे। पर पराग की बल्लेबाजी के सामने मुम्बई का एक गेंदबाज चल नहीं सका। पराग ने 39 गेंद में 54 रन बना कर राजस्थान को मैच जीता दिया।
हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद से ये मुम्बई इंडियन्स की लगातार तीसरी हार है। राजस्थान पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। तो दूसरी तरफ मुम्बई अंतिम स्थान पर है।
Write a comment ...