टी20 विश्व कप महिला टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं

27 फ़रवरी को महिला भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल) द्वारा टी20 विश्व कप 2024 में डायरेक्ट एंट्री दी गई। विश्व कप में एंट्री मिलने के बाद बड़ा सवाल सामने ये है कि टीम में किस-किस प्लेयर को जगा मिलेगी। वीमेन प्रीमियर लीग(डब्ल्यूपीएल) 2024 में बहुत से भारतीय प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम चुनना सेलेक्टर्स के लिए थोड़ा आसान हो जाएगा।

जहाँ दीप्ति शर्मा ने 295 रन और 10 विकेट ले कर डब्ल्यूपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही बल्लेबाज़ी में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, ऋचा गोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और यास्तिक भाटिया ने खूब रन बनाए। तो गेंदबाजी में राधा यादव, तनुजा कंवर, आशा शोबना, श्रेयांक पाटिल, अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडेय ने डब्ल्यूपीएल 2024 के पूरे सेशन में बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रखे थे।

हमने प्लेयर्स का डब्ल्यूपीएल 2024 में प्रदर्शन और पिछले रिकार्ड्स को देखते हुए, 2024 टी20 विश्व कप के लिए महिला क्रिकेट टीम की संभावना जताई है वो कुछ इस प्रकार है- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, यास्तिक भाटिया, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा गोष, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडेय, श्रेयांक पाटिल, रेणुका सिंह, अमनजोत कौर, अंजलि सरवानी, मिन्नू मणि और टिटास संधू।

ऊपर सुझाए गए प्लेयर्स में से ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए महिला भारतीय क्रिकेट टीम बनने की संभावना है।

Write a comment ...

Write a comment ...