इरफ़ान अपने पीछे जो विरासत छोड़ गए हैं उसे बचाए रखना और सराहना ही अब हमारे हिस्से

इरफ़ान ने कभी भी एक्टर बनना नहीं चुना, एक्टिंग ने उनको चुना था। वो तो क्रिकेटर बनने निकले थे पर देर सवेर वो NSD जा पहुँचे और वहीं से उनके एक्टर बनने का सफ़र शुरू हुआ।

हर सिनेमा प्रेमी इरफ़ान को उनकी एक्टिंग, बेबाकी और उनकी सादगी के लिए जानता है। इरफ़ान उन एक्टर्स में से हैं जो बिना बोले आँखों से ही बहुत कुछ कह जाते हैं।

जब मैंने इरफ़ान के निधन के बारे में सुना तो मैं बहुत दुखी हुआ था। मेरी इच्छा थी कि इरफ़ान को और अच्छा काम करते देखूँ, परदे पर इस सितारे को और चमकते देखूँ पर ऐसा हो न सका। हम उनके कुछ और इंस्पायरिंग कैरेक्टर्स देख पाते उससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया से विदा ले लिया। लाज़िम है हमारे लिए यह बहुत जल्दी था, लेकिन इरफ़ान अपने पीछे जो विरासत छोड़ गए हैं उसे बचाए रखना और सराहना ही अब हमारे हिस्से है।

Write a comment ...

Write a comment ...